पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संस्था के द्वारा 25 दिनों में तकरीबन 75 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए गए | Pudit manavta ki seva ke liye sanstha ke dvara 25 dino main takriban 75 hazar

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संस्था के द्वारा 25 दिनों में तकरीबन 75 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए गए

तकरीबन 1700 परिवारों को 10 दिन का कच्चा राशन भी वितरित किया गया

*" हम सौ" सेवा संस्था, होटल अरिहंत पैलेस क्रेडाई बिल्डर एसोसिएशन,जीतो" जबलपुर चैप्टर, दिगंबर जैन युवा महासंघ, रोटरी क्लब जबलपुर ग्रेटर वा "करोना राहत" मिशन का आज 25 दिन*

*चलित सैनिटाइज सेवा के द्वारा प आज 2 वार्ड में किया जा रहा है छिड़काव*

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संस्था के द्वारा 25 दिनों में तकरीबन 75 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए गए

जबलपुर (संतोष जैन) - "हम सौ" सेवा संस्था, होटल अरिहंत पैलेस केडाईबिल्डर एसोसिएशन,जीतो" जबलपुर चैप्टर, दिगंबर जैन युवा महासंघ, रोटरी क्लब जबलपुर ग्रेटर,का "करोना राहत" मिशन का आज 25 वे दिन  तकरीबन 2050 भोजन के पैकेट  ललपुर, भटोली, रामपुर,छापर,  गोपाल होटल, गोरखपुर बस्ती, रसल चौक क्षेत्र, क्रेशर बस्ती क्षेत्र, कछपुरामें वितरित किया गया...
        इसी तरह संस्था की तरफ से  बलदेव बाग क्षेत्र में 20 वेग कच्चा राशन, रसल चौक क्षेत्र 15 वेग कच्चा राशन, कांचघर क्षेत्र में 15 कच्चा राशन सहित 50 वेग कच्चा राशन वितरित किया गया..

आज के इस अभियान में संस्था के  सौरभ नाटी शर्मा, राजेश जैन पिंकी, आरिफ बेग, राजेश जैन "जैनु", सुदीप अग्रवाल,शरद चौहान, अजय दुबे, शशि अग्रवाल, भरतेश भारिल, ऋषि सेठी,प्रियंका ठाकुर,निखिल सुहाने, मोहन परोहा, संदेश जैन, सुरेंद्र दीक्षित, प्रतीक अग्रवाल नितिन डिमोले, इमरान हुसैन, संदीप जैन,आसिफ कुरेशी, सुमित चौहान अमित मिश्रा योगदान रहा ! 

इसी कड़ी में संस्था के सौरभ नाटी शर्मा,आरिफ बेग द्वारा सामूहिक प्रयास से चलित सैनिटाईस वाहन के जरिए 
आज शास्त्री ब्रिज,गुप्ता स्वीट्स,साई बाबा मंदिर नैपियर टाऊन,R.C गर्ल्स हॉस्टल के आस पास का इलाका,त्रिवेणी डेंटल क्लिनिक का इलाका,मुखर्जी हॉस्पिटल का इलाका,मदन महल थाना,रेडिएंस कोचिंग का इलाका,दद्दा परिसर के आस पास का इलाका,भातखंडे विद्यायल के आस पास का इलाका,कुसुम एन्क्लेव कॉलोनी,वर्तिका अपार्टमेंट,टेलीकॉम 4. नो. गेट,साई दरबार ,साई बाबा कॉलोनी ,जय नगर,लेबर चौक,चटर्जी हॉस्पिटल के आस पास के इलाके में निरंतर सैनिटेशन किया गया।

चलित सैनिटेशन सेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा !

Post a Comment

Previous Post Next Post