खेत में लगी अचानक आग | Khet main lagi achanak aag

खेत में लगी अचानक आग


छिंदवाड़ा/चौरई (पंकज चौरिया) - खेत में लगी आग चौरई के समीप  1 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम चंदवारा खेतों की कटाई के बाद लगी अचानक आग के कारण  3-4 एकड़ खेत में लगी आग लगने के कारण  किसानों की कटी हुई फसल किसान द्वारा निर्मित खिरयान मे राखी कटी हुई फसल आग बुझाने पहुंचे आस-पड़ोस के किसान पहुंचे आग में काबू ना पाते हुए किसानों द्वारा तुरंत फायर विकेट बुलाया गया

परंतु समय देखते हुए फायर विकेट के ना पहुंचने पर किसानों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया जिसके चलते आग पर काबू न पाते हुए स्थानीय किसानों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था कुछ देर बाद फायर विकेट पहुंचते ही आग पर काबू पाया गया

चौरई थाना प्रभारी मुकेश दिवेदी वा तहसीलदार राय सिंह कुशराम घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर फायर विकेट के द्वारा काबू में किया गयाआग बुझाने आए फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग से जूझ कर लोग जोकि अपने अपने घर लौट रहे थे तभी अचानक वहां थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी भी पहुंचे तथा पहुंचते ही बिना कुछ सोचे समझे वहां पर मौजूद लोगों पर अचानक लाठीचार्ज कर दी जिससे कि लोगों ने पुलिस प्रशासन की निंदा भी की है पुलिस प्रशासन ने जो अनावश्यक  तरीके लोगों पर आते ही लाठी चलाना शुरू कर दिया जिसमें की महिलाएं वह बुजुर्ग सभी लोग आग बुझाने में लगे थे किसानों की समस्या पूछे बिना ही पुलिस प्रशासन ने यह है शर्मनाक हरकत एक और मध्य प्रदेश सरकार किसानों के अपने कृषि कार्य में कार्य करने की कोई पाबंदी ना लगाते हुए वहीं दूसरी ओर प्रशासन की रखवाले ही किसानों के कार्यों में अवरोध पैदा कर रहे हैं मजबूर किसान इन हरकतों के कारण आत्महत्या जैसे कदम के लिए मजबूर होना पड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post