11 लोगों को किया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती | 11 logo ko kiya isolation ward main bharti

11 लोगों को किया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

11 लोगों को किया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

रानापुर (ललित बंधवार) - नगर के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम खेड़ी में कल रात्रि को इंदौर से आए 11 व्यक्तियों जिनमें 4 महिला 4 पुरुष तथा 2 बच्चे हैं सभी 10 को बतौर सावधानी के नगर रानापुर  के कन्या शाला स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है । जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि यह 10 लोग ग्राम खड़कू ई के मूल निवासी हैं जो कि वर्तमान में कामकाज के सिलसिले में इंदौर शहर में निवासरत है जहां पर उनका अपना एक मकान भी है जो वेल्डिंग एवं अन्य कार्यों से जुड़े हुए हैं लाख डाउन की स्थिति को देखते हुए तथा परिवार से दूर रहने के कारण यह लोग कल रात्रि को अपने गृह ग्राम खड़कू में आ गए थे जहां इन्हीं के परिवार के ग्राम खजुरी के सरपंच के द्वारा इनके संबंध में पुलिस को जानकारी दीजिए दिए जाने के पश्चात बतौर सावधानी पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन 10 लोगों के क्यों को अस्थाई तौर पर रानापुर गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है जहां पर बीएमओ डॉ जी एस चौहान द्वारा इनकी जांच की गई प्रारंभिक जांच में इन्हें कोई समस्या आना दर्शित नहीं हुई ।जिसके कारण इन 10 व्यक्तियों में से तीन के सिंपल लिए जाकर जांच हेतु भेजे गए हैं तथा बाकी लोगों की भी जांच की जाना बाकी है । वर्तमान में ये 10 ही लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ है ।इन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही है । साथ ही बीएमओ डॉक्टर चौहान के अनुसार  उनके द्वारा ग्राम भूरीमाटी के एक व्यक्ति को भी कल इसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है ,जिसका प्रारम्भिक उपचार करने पर उसे हल्का फीवर और चेस्ट मैं कफ जमा होने की शिकायत थी । उस का भी सेम्पल लिया जाकर उसे भी जांच हेतु भेजा गया है । इस प्रकार अभी 4 लोगो के सेम्पल लिए जाकर जाँच हेतु भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है ।  स्टेटमेंट .. .....शहरी क्षेत्र इंदौर से आने के कारण जानकारी मिलने पर ग्राम खड़कुई के 10 लोगो को क्वार्ट नगर राणापुर के कन्या शाला स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में कुंवारे टाइम किया गया है तथा कल ग्राम भूरी माटी के 1 व्यक्ति को इसोलेटेड किया गया था ,इनमें से 4 लोगो के सेम्पल लिए जाकर जांच हेतु भेजे गए है ।
डॉक्टर जी एस चौहान बी एम ओ रानापुर ।

11 लोगों को किया  आइसोलेशन वार्ड में भर्ती ।

डॉक्टर जी एस चौहान बी एम ओ रानापुर ।

Post a Comment

Previous Post Next Post