कटगी रितिका टेम्भरे की रिपोर्ट नेगेटिव नगर ने ली सुकून की सांस
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले की कटंगी तहसील से यशवंत टेम्भरे की सुपुत्री रितिका टेम्भरे जो इंदौर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी किंतु लॉक डाउन के चलते मेडिकल हॉस्टल में कई प्रकार की समस्या जा रही थी जिसे उन्होंने अपने पिताजी को बताया और उनके पिताजी ने प्रशासन की मदद से इंदौर पहुंचकर अपनी सुपुत्री को लाए उनके आते ही पूरे कटंगी तहसील में भय का माहौल बन गया और लोग दहशत में रहते हुये समाज वाले एवं पड़ोसियों के द्वारा कई प्रकार की अफवाहें फैलाई गई जिससे उनका परिवार काफी परेशान रहा किंतु टेम्भरे परिवार ने जागरूकता दिखाते हुए प्रशासन से अपने स्वास्थ्य परीक्षण की मांग की जिस पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रितिका की जांच की गई जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई आज उनके पिताजी के द्वारा बताते हुए गला भर आया यह कैसी बीमारी है जो इंसान को इंसान से दूर कर रही है यह परिवार कटंगी में काफी प्रतिष्ठित है और इनके द्वारा कहा गया है की अफवाहों से बचें सभी लोग नियम का पालन करें सब जीतेंगे कोरोनावायरस हारेगा ।
Tags
dhar-nimad