कोरोना से जंग परिवार के संग : अजय सुखदेवे
रंगोली बनाकर कोरोना वायरस से बचाव के संदेश
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कोविड-19 पूरे विश्व में महामारी की तरह फैला हुआ है। जिसका कोई इलाज नहीं है इसका केवल इलाज सोशल डिस्टेंस और अपने स्वयं का बचाव ही है। भारत सरकार द्वारा भी कोरोनावायरस को हराने के लिए दिशा निर्देश जारी की है जिसका हमें कड़ाई से पालन भी करना है, इसी दिशा निर्देश को लोगों ने अपने अंदाज में संदेश दे रहे हैं की घर पर रहे, सुरक्षित रहे तो ही कोरोना की कड़ी को तोड़ा जा सकता है।
वार्ड नंबर 24, बालाघाट में समाजसेवी अजय सुखदेवे ने अपने प्रांगण में रंगोली बनाकर सोशल डिस्टेंस व कोरोना से बचाव का संदेश दिया है। कोरोना वायरस की जंग परिवार के संग का स्लोगन भी प्रदर्शित किया गया है। एक ओर सरकार दिशा निर्देश बचाव के जारी कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर समाजसेवी व जिम्मेदार नागरिक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस को हराने में अपना सहयोग दे रहे हैं जिससे इस महामारी को पूर्णता से मिटाया जा सके।
रंगोली से संदेश
इस रंगोली में आपको कोरोनावायरस से बचाव का संदेश दिया है जैसा कि आप देख रहे हैं, रंगोली में एक तरफ घर है उसमें एक लड़की घर पर ही है और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित व्यक्ति रोड पर घूम रहा है या किसी भी रूप में कोरोना संक्रमण हो सकता है, इसलिए घर पर ही रहे। अजय सुखदेव ने बताया कि जरूरी रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री के लिए शासन ने व्यवस्था बनाई है जिसके लिए कुछ आवश्यक नमंबर किराना, फल, सब्जी, दवाई इत्यादि जरूरी आवश्यकता ओ के लिए नम्बरो पर संपर्क कर सकते हैं। आगे कहा कि हमारे द्वारा पूर्व में भी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई है और आगे भी यह कार्य करेंगे।
Tags
dhar-nimad
