कबाड़ के भाव बेच रहा था चोरी के वाहन | Kabad ke bhav bech rha tha chori ke vahan

कबाड़ के भाव बेच रहा था चोरी के वाहन

जबलपुर (संतोष जैन) - लॉर्ड गंज पुलिस ने 1 शातिर वाहन चोर को पकड़ कर उसके पास से चोरी के चार वाहन बरामद किए हैं उक्त आरोपी चोरी के वाहन सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहा था उसके पास से  लालगंज व ओमती क्षेत्र से चोरी किए गए वाहन बरामद किए गए हैं इस संबंध में टीआई मधुर पटेरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मच्छर हाई में एक्टिवा क्रमांक एमपी 20h 5415 को पकड़ा जो कि बहुत ही कम कीमत में एक्टिवा बेचने की बात कर रहा था एक्टिवा चोरी की थी पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ  बर्मन  पिता बाला बर्मन उम्र 19 वर्ष latka Khari निवासी का पड़ाव का रहने वाला बताया उसकी निशानदेही पर घर में छुपा कर रखी गई चोरी की हौंडा शाइन पल्सर होंडा लीवो शातिर चोर को पकड़ने में उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा रामप्रसाद अरविंद वीरेंद्र अरुण प्रदीप गौरव की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

Previous Post Next Post