बरगी नहर में मिला युवक का शव | Bargi nahar main mila yuvak ka shav

बरगी नहर में मिला युवक का शव

जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी थाना क्षेत्र स्थित बरगी नहर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है आज सुबह क्षेत्र में रहने वाले कुछ बच्चे नहर के पास खेलने गए थे   वहां पर उन्होंने नहर में एक शव को उतरता हुआ देखकर अपने परिजनों को सूचना दी परिजनों द्वारा थाने में सूचना दी जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में उतराता हुआ शव बरामद कर मर्ग कायम किया पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है उसके शरीर पर जींस पैंट शर्ट है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है पुलिस ने मर्ग कायम कर आसपास के क्षेत्रों में उसकी पहचान के लिए सूचना भेजी है वही पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post