जिला स्तरीय संकट प्रबंधन की बैठक में जरूरतमंददो तक राहत पहुचांने पर हुआ विचार विमर्श | Jila stariy sankat prabandhan ki bethak main jaruratmando tak rahat

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन की बैठक में जरूरतमंददो तक राहत पहुचांने पर हुआ विचार विमर्श

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन की बैठक में जरूरतमंददो तक राहत पहुचांने पर हुआ विचार विमर्श

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय, अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, नपा अध्यक्ष  सेना पटेल, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिह ठकराला, किशोर शाह सहित अन्य गणमान्यजन समिति सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के सम्बंध में जानकारी दी गई। बैठक में सभी सदस्यों से कोरोना संक्रमण रोकने, केन्द्र और राज्य शासन से प्राप्त मदद जरूरतमंदां तक पहुचांने संबंधित कार्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने भी अपने - अपने विचार भी व्यक्त किए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने लॉक ड़ाउन के संबंध में शासन स्तर से प्राप्त निर्देशो के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया प्राप्त निर्देषानुसार छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जाना है, जिस पर सभी सदस्यों ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु आगामी 3 मई तक लोक डाउन का सख्ती से पालन सुनिष्चित कराए जाने की बात रखी। सभी सदस्यगण ने एकमत से कहा जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन आवष्यक है। बैठक में सदस्यों ने लॉक डाउन एवं कर्फ्यू की स्थिति में जरूरमंदों तक खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिष्चित कराए जाने की बात कही। साथ ही आवष्यक खाद्यान्न सामग्री की सुनिष्चितता ग्रामीण स्तर पर भी कराए जाने की व्यवस्था के संबंध में सदस्यगण ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में उदयगढ एवं चन्द्रषेखर आजाद नगर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किये जाने और उक्त क्षेत्र संबंधित प्रतिबंधात्मक आदेषों के बारे में सभी को जानकारी दी गई तथा उक्त क्षेत्र में आवष्यक वस्तुतओं की उपलब्धता हेतु किये गए प्रयासों के बारे में बताया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण ने लघु वनोपज जैसे महुआ आदि की खरीदी हेतु केन्द्र यथाषीघ्र प्रारंभ कराए जाने की बात कही। बैठक में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंदों एवं जिले से बाहर फसे हुए लोगों के लिए की जाने वाली मदद के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया लॉक डाउन के दौरान अफवाहों की जानकारी भी मिल रही है। उन्होंने बताया पुलिस प्रषासन पूरे जिले में सतत निगरानी रखे हुए है। पुलिस द्वारा सुरक्षा के प्रबंध किये गए है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड में सहयोग का सभी से आह्वान किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post