गंधवानी में 4 दिन तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया गया | Gandhwani main 4 din tak purn roop se lock down

गंधवानी में 4 दिन तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया गया

गंधवानी में 4 दिन तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया गया

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - प्रशासन ने गंधवानी नगर को 4 दिन के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है गंधवानी के हर चौराहे पर रास्ते बंद किए गए हैं बाहर से कोई अंदर ना आवे अंदर से कोई बाहर ना जावे इसलिए अधिकारियों ने एवं ग्राम पंचायत की तरफ से गंधवानी के चारों तरफ से रास्ते बंद किए गए हैं क्योंकि नगर में चार पहिया वाहन टू व्हीलर नगर में प्रतिबंधित किए गए हैं प्रशासन ने किराना सब्जी 4 दिन के लिए अपनी अपनी दुकान है बंद रखें दुकान है खुली हुई देखी तो कार्यवाही की जाएगी इस कोरोना वायरस में घर में रहे घर के अंदर रहे सुरक्षित रहे इससे बढ़िया कोई इलाज नहीं है और ना किसी के संपर्क मे ना आवे 1 मीटर दूरी बनाकर रखें और मुंह पर कपड़ा बांध के रखे लॉक डाउन का नियम का पालन करें

Post a Comment

Previous Post Next Post