कलेक्टर एवं एसपी ने चन्द्रषेखर आजाद नगर का दौरा कर बैठक ली | Collector evam sp ne chandrashekhar ajad nagar ka doura kr bethak

कलेक्टर एवं एसपी ने चन्द्रषेखर आजाद नगर का दौरा कर बैठक ली

कलेक्टर एवं एसपी ने चन्द्रषेखर आजाद नगर का दौरा कर बैठक ली

अलीराजपुर (रकफिक क़ुरैशी) - कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रषासन द्वारा चन्द्रषेखर आजाद नगर और उदयगढ को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए पूरे जिले में कर्फ्यू लगा रखा है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने चन्द्रषेखर आजाद नगर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां कर्फ्यू का कडाई से पालन सुनिष्चित कराए जाने को लेकर निर्देष दिए। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिट्टू सहगल, एसडीएम श्री बडौले, टीआई, तहसीलदार के साथ बैठक कर आवष्यक वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्क्रिट हाउस पर विभिन्न समाजजनों, दुग्ध विक्रेताओं से चर्चा करते हुए सामान्य जरूरत एवं त्याहारों के मद्देनजर रोजमर्रा की आवष्यक वस्तुओं की उपलब्धता, दुग्ध वितरण की स्थिति का जायजा लिया और आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने सभी को बताया कि लॉक डाउन और कर्फ्यू के निर्देषों का कडाई से पालन सुनिष्चित किया जाकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों में सभी को मिलकर काम करना होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post