धार भेजे गए तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई | Dhar bheje gaye teen marijo ki report positive aayi

धार भेजे गए तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

पीथमपुर में 4 मरीज हुए पॉजिटिव

धार भेजे गए तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर से धार में  भेजे गए 14 कोरोना संक्रमित की आशंका में भेजे गए 3 मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है।

जबकि एक मरीज पहले ही पॉजिटिव मिला था जिसे इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल में भेजा गया था। जिसमें दो लड़कियां है एवं  एक युवक है।  7 वर्ष फरीन , समरीन 10 वर्ष की है एवं फरहान 26 वर्ष का युवक है।

जबकि सलमान को पहले ही मयूर हॉस्पिटल में 8 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। जिसका डिस्चार्ज मयूर हॉस्पिटल ने 10 अप्रैल को कोरोना कोविड-19 नेगेटिव बता कर डिस्चार्ज कर दिया था । दूसरी रिपोर्ट उसकी पॉजिटिव आने से उसे पुनः इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल से भेजा गया था।

सलमान के परिवार एवं किरायेदार 14 लोगों को धार भेजा गया था। जिनमें तीन की रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पीथमपुर में चार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो गई है। ऐसे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post