जबलपुर सहकारी समिति चरगवां खरीदी केंद्र सूखा भारतपुर मैं अधिकारियों का बोल बाला
तुलाई के नाम पर लेते हैं पैसा
कम तोली जाती है धान व गेहूं
जबलपुर (संतोष जैन) - किसान होते हैं परेशान बारदाना की रहती है कमी पिछली थान का नहीं हुआ अभी तक कोई भी हिसाब किसान लगा रहे चक्कर पर चक्कर ज्यादा बोलने पर किसान को भगा देते हैं अधिकारी
किसान करे तो क्या करें ओपन कैप में बनाया गया है तुलाई केंद्र
बेमौसम हो रही बरसात किसान हो रहे परेशान धान हो रही पूरी गीली नहीं है कोई व्यवस्था
किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे पल्लेदारी किसान को लग रही है
सिलाई भी किसान करा रहा है जो किसान आवाज उठाता है उसका माल फेल कर दिया जाता है
जिससे किसानों को बहुत समस्या आ रही है चरगवां से 10 किलोमीटर दूर खरीदी केंद्र है किसानों की आवाज सुनने के लिए तैयार नहीं अधिकारी व कर्मचारी
Tags
jabalpur