जबलपुर में करोना का पॉजिटिव एनएससी में निरुद्ध आरोपी जावेद मेडिकल से फरार | Jabalpur main corona ka positive nsc main

जबलपुर में करोना का पॉजिटिव एनएससी में निरुद्ध आरोपी  जावेद मेडिकल से फरार

जबलपुर में करोना का पॉजिटिव एनएससी में निरुद्ध आरोपी  जावेद मेडिकल से फरार

जबलपुर (संतोष जैन) - कंट्रोल रूम से सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया। गढ़ा की आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया। 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था । हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था। जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव  आने के  बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post