नानपुर पुलिस हमला कांड के हमलावरों के खिलाफ रासुका के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए - महेश पटेल
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम नानपुर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले बदमाश तत्व द्वारा जो पुलिस की 108 वाहन पर जो हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल किया है उसका जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने कड़े शब्दों में निंदा की है।अपने बताया कि एक ओर तो कोरोनो की इस लड़ाई में पुलिस,मेडिकल,ओर सफाईकर्मी आदि स्वयंसेवी संस्था जी जान से जूट हुए है।ऐसे नाजुक दौर में बदमाश तत्व जो रक्षक है उन पर बदमाश तत्व हमला बोल रहे है।पटेल ने नानपुर में पुलिस के 108 वाहन पर हमला बोलने वाले ओर पुलिस पर जान लेवा हमला करने वालो के खिलाफ रासुका के तहत कड़ी कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।आपने बताया कि कोरोनो की लड़ाई में आज सभी लोग पूरी तरह से डटे हुए ।डॉक्टर,पुलिस अधिकारी अपने जीवन की आहुति दे रहे है।इन जाबांज़ लोगो से इन लोगो सबक ओर सीख लेना चाहिए। आज इंदौर में कोरोना की जंग में एक टीआई स्व.श्री देवेंद्र कुमार जी चन्द्रवंसी ने जन हित में अपना बलिदान दे दिया।आपने इनको श्रद्धांजलि देते हुए सभी को प्रेरित किया है कि इनसे सभी लोग प्रेरणा ले। ऐसे जाबांज अधिकारी को शत शत नमन ओर भावभीनी श्रद्धांजलि पटेल परिवार देता है।महेश पटेल ने नानपुर पुलिस हमला कांड पर अपनी बात रखते हुए बोला कि भविष्य में ऐसा कोई दुःसाहस नही करे इस हेतु शाशन, जिला प्रशासन,आईजी डीआईजी से मांग कि हे कि ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ कठोर रासुका के तहत कार्यवाही होना चाहिए।
Tags
jhabua