जबलपुर निभा रहा अपनी बड़ी भूमिका
गुजरात उड़ीसा और बिहार पहुंचा जबलपुर का गेहूं
गरीबों को खाद्यान्न की आपूर्ति जिले के लिए चावल का आवंटन भी आया
जबलपुर (संतोष जैन) - प्रदेश के जिलों में जाएगा चावल लाख डाउन होने के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में गरीबों को खाद्यान्न की कमी दूर करने में जबलपुर अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा है मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन जबलपुर के गोदामों से गुजरात उड़ीसा और बिहार जैसे दूसरे राज्यों में गेहूं भिजवाया जा रहा है अब तक एफसीआई के माध्यम से 18200 मेट्रिक टन से ज्यादा गेहूं इन प्रदेशों में भेजा गया है वहीं जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत करीब 17300 मेट्रिक टन से ज्यादा चावल का आवंटन किया गया है इसका वितरण भी शुरू हो चुका है एक कार्ड पर प्रति सदस्य 5 किलो चावल मुफ़्त फ्री शासन के द्वारा दिया जा रहा है जिले में गेहूं एवं चावल का बड़ा भंडार है जबलपुर से रेल मार्ग से 17 रैंक से करीब 44200 मेट्रिक टन गेहूं को तीन राज्यों में भेजना है जिला प्रबंधक प्रियंका राय एवं स्टाफ आर्य के गुप्ता प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं
Tags
jabalpur