हास्य कलाकार राज्यपाल ने बढ़ाया पुलिस का हौसला | Hasy kalakar rajyapla ne badhaya police ka hosla

हास्य कलाकार राज्यपाल ने बढ़ाया पुलिस का हौसला 

हास्य कलाकार राज्यपाल ने बढ़ाया पुलिस का हौसला

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के बीच अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने हास्य अभिनेता राजपाल यादव मंगलवार को जबलपुर पहुंचे मदनलाल थाना प्रभारी  संदीप अयाची  के साथ में थाना क्षेत्र के  bloom चौक शिवाजी चौक और मदन महल स्थित  पॉइंट पर गए यहां ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से बात कर उनका हौसला भी बढ़ाया इस दौरान हास्य अभिनेता ने सोशल  डिस्टेंस  का पालन करने का संदेश भी दिया संदीप याची टीआई ने बताया कि विशेष अनुमति देकर हास्य कलाकार राजपाल यादव संत देव प्रभाकर शास्त्री से मिल कर लौट रहे थे

Post a Comment

Previous Post Next Post