हास्य कलाकार राज्यपाल ने बढ़ाया पुलिस का हौसला
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के बीच अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने हास्य अभिनेता राजपाल यादव मंगलवार को जबलपुर पहुंचे मदनलाल थाना प्रभारी संदीप अयाची के साथ में थाना क्षेत्र के bloom चौक शिवाजी चौक और मदन महल स्थित पॉइंट पर गए यहां ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से बात कर उनका हौसला भी बढ़ाया इस दौरान हास्य अभिनेता ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने का संदेश भी दिया संदीप याची टीआई ने बताया कि विशेष अनुमति देकर हास्य कलाकार राजपाल यादव संत देव प्रभाकर शास्त्री से मिल कर लौट रहे थे
Tags
jabalpur