मध्य प्रदेश की 4305 केंद्रों पर गेहूं खरीदी आज से शुरू होगी | MP ki 4305 kendro pr gehu kharidi aaj se shuru

मध्य प्रदेश की 4305 केंद्रों पर गेहूं खरीदी आज से शुरू होगी

भोपाल (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश के 45 जिलों के 4305 केंद्रों में बुधवार से गेहूं खरीदी शुरू होगी भोपाल इंदौर और उज्जैन में इसके लिए तारीख अलग से घोषित की जाएगी खरीदी केंद्रों पर 1 दिन में केवल 6 किसानों को उपज बेचने के एस एम एस मोबाइल पर भेजे जाएंगे खरीदी केंद्र में गेहूं की तुलाई दो पारियों में ही होगी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों से अन्य का हर दाना खरीदा जाएगा  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा  कि इस बार सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 19 25 सौ रुपए प्रति  कुंतल  निर्धारित किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post