जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव दो और बड़े | Jabalpur main corona positive 2 or bade

जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव दो और बड़े

जबलपुर (संतोष जैन) - आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार को छह सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । इनमे से दो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है , शेष निगेटिव हैं । पॉजिटिव पाये गये दोनों व्यक्ति सुशील राठौर के परिवार के हैं । इनमें अनिता राठौर और 14 वर्षीय बेटी हैं । जबलपुर में कोरोना पार्टी की संख्या बढ़कर 15 हुई।  अनीता राठौर भाभी है: पचास वर्षीयअनिता राठौर सुशील राठौर की भाभी हैं तथा 14 बर्ष की दिशा राठौर सुशील राठौर की पुत्री हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post