राशन दुकान और खाद्य विभाग के बीच बड़ा खेल
राशन दुकान संचालक रात के अंधेरे में बेचते हैं माल
मंडी में राशन की दुकान का माल दूसरे बारदानों में बदलकर बेचा जाता है
मंडी की नहीं होती है जांच
मंडी वाले दुकानदार खरीदते हैं राशन दुकानों से माल
भेजा जाता है बाहर राशन दुकानों की यदा कदा ही होती है जांच
पूरा खेल सेटिंग का सबके बंधे हैं क्षेत्र
राशन दुकान वाले देते हैं महीना
फर्जी राशनकार्ड धारियों का माल बेचा जाता है मंडी में राशन दुकान माल भी कम तोलते हैं लोगों को लगता है चुना नहीं लगती बांटो में सील खाद्य अधिकारियों का बंधा है पैसा राशन दुकानों से गरीबों के मुंह से छीन रहे निवाला
कोरोना की आड़ में कमा रहे लाखों रुपए
राशन दुकानों में 50 परसेंट असली और 50 परसेंट नकली कार्ड धारी
राशन दुकान दार ब्लैक से बेच रहे हैं अनाज
कई लोगों को नहीं मिलता अनाज कई बड़े घरों के लोग नहीं लेने जाते अनाज
तो वह राशन जाता कहां है पूरा है सेटिंग का खेल
नहीं होती राशन दुकानों की जांच
राशन दुकान मर्जी से खोलते और बंद करते हैं
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर खाद्य विभाग द्वारा निजि लाभ हेतु भारी लापरवाही की जा रही है ऐसे विपत्ति के समय अनाज स्टॉक में बचाकर रखे ताकि बड़ी मुसीबत आने पर लोगो को इस अनाज को जनता को उचित समय में बाटा जा सके वर्तमान स्थिति ये की सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न पूरा भरा पड़ा है राशन दुकानों में माल भरा पड़ा देखने मिलेगा कारण राजनेतिक दलों जनप्रतिनिधियों समाज सेवी संस्थाओं नगर निगम द्वारा प्रतिदिन भोजन व्यवस्था कच्चा अनाज आदि उपलब्ध कराया जा रहा है जनता को भोजन व अन्य खाद्यान्न फ्री उपलब्ध होने से राशन वितरण व्यवस्था स्लो हो रही हैं जिससे राशन दुकानों में स्टॉक भरा हुआ है वर्तमान में किसी भी राशन दुकानों में नया खाद्यान्न आवंटन करना उचित नही जब तक पुराना अनाज वितरित न हो जाय
*जबलपुर खाद्य विभाग की लापरवाही देखें जिले की 465 राशन दुकानो में से 25 श्रेणियों के लिये 98 राशन दुकानों को चिन्हित कर दिया* *पुराना अनाज वितरण हुआ नही जो पहले से स्टॉक में इन दुकानों में भरा पड़ा है नया आवंटन भी कर दिया जबकि इन दुकानों में अनाज रखने की जगह तक नही स्टॉक भरा पड़ा और अभी पुराना अनाज जनता को पूरा वितरण नही किया गया है*
दुकानों को निजी लाभ पहुचाने मोटी रकम लेकर खाद्य विभाग की सोची समझी प्लांनिग के तहत आदेश दिलवाया गया है इस तरह राशन वितरण व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग की भारी समस्या होगी
*25 श्रेणी के लोगो राशन वितरण हेतु चिन्हित 98 दुकानों के आवंटन आदेश को निरस्त कर सभी 465 राशन दुकानों को वितरण व्यवस्था के आदेश प्रदान करे ताकि ईमानदारी के राशन वितरण व्यवस्था की जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो सके*
Tags
jabalpur