राशन दुकान और खाद्य विभाग के बीच बड़ा खेल | Rashan dukan or kahdy vibhag ke bich bada khel

राशन दुकान और खाद्य विभाग के बीच बड़ा खेल

राशन दुकान संचालक रात के अंधेरे में बेचते हैं माल 

मंडी में राशन की दुकान का माल दूसरे बारदानों में बदलकर बेचा जाता है

मंडी की नहीं होती है जांच 

मंडी वाले दुकानदार  खरीदते हैं राशन दुकानों से माल

भेजा जाता है बाहर राशन दुकानों की यदा कदा ही होती है जांच 

पूरा खेल सेटिंग का सबके बंधे हैं क्षेत्र 

राशन दुकान वाले देते हैं महीना

फर्जी राशनकार्ड धारियों का माल बेचा जाता है मंडी में  राशन दुकान माल भी कम  तोलते हैं लोगों को लगता है चुना नहीं लगती बांटो में सील खाद्य अधिकारियों का  बंधा है पैसा राशन दुकानों से गरीबों के मुंह से छीन रहे निवाला  

कोरोना की आड़ में कमा रहे   लाखों रुपए 

राशन दुकानों में 50 परसेंट असली और 50 परसेंट नकली कार्ड धारी 

राशन दुकान दार ब्लैक से बेच रहे हैं अनाज

कई लोगों को नहीं मिलता अनाज कई बड़े घरों के लोग नहीं लेने जाते अनाज

तो वह राशन जाता कहां है पूरा है सेटिंग का खेल

नहीं होती राशन दुकानों की जांच 

राशन दुकान मर्जी से खोलते और बंद करते हैं

  
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर खाद्य विभाग द्वारा निजि लाभ हेतु भारी लापरवाही की जा रही है  ऐसे विपत्ति के समय अनाज स्टॉक में बचाकर रखे ताकि बड़ी मुसीबत आने पर लोगो को इस अनाज को जनता को उचित समय में बाटा जा सके वर्तमान स्थिति ये की सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न पूरा भरा पड़ा है  राशन दुकानों में माल भरा पड़ा देखने मिलेगा कारण राजनेतिक दलों जनप्रतिनिधियों समाज सेवी संस्थाओं नगर निगम द्वारा प्रतिदिन भोजन व्यवस्था कच्चा अनाज आदि उपलब्ध कराया जा रहा है जनता को भोजन व अन्य खाद्यान्न फ्री उपलब्ध होने से राशन वितरण व्यवस्था स्लो हो रही हैं जिससे राशन दुकानों में स्टॉक भरा हुआ है वर्तमान में किसी भी राशन दुकानों में नया खाद्यान्न आवंटन करना उचित नही जब तक पुराना अनाज वितरित न हो जाय
*जबलपुर खाद्य विभाग की लापरवाही देखें जिले की 465 राशन दुकानो में से 25 श्रेणियों के लिये 98 राशन दुकानों को चिन्हित कर दिया* *पुराना अनाज वितरण हुआ नही जो  पहले से स्टॉक में इन दुकानों में भरा पड़ा है नया आवंटन भी कर दिया जबकि इन दुकानों में अनाज रखने की जगह तक नही  स्टॉक भरा पड़ा और अभी पुराना अनाज जनता को पूरा वितरण नही किया गया है* 
 दुकानों को निजी लाभ पहुचाने मोटी रकम लेकर खाद्य विभाग की सोची समझी प्लांनिग के तहत आदेश दिलवाया गया है इस तरह राशन वितरण व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग की भारी समस्या होगी 
*25 श्रेणी के लोगो राशन वितरण हेतु चिन्हित 98 दुकानों के आवंटन आदेश को निरस्त कर सभी 465 राशन दुकानों को वितरण व्यवस्था के आदेश प्रदान करे ताकि ईमानदारी के राशन वितरण व्यवस्था की जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो सके*

Post a Comment

Previous Post Next Post