टेंट व्यवसायी आशिक भाई मंसूरी का निधन, नगरवासियों में शोक की लहर, कब्रस्तान में किया सुपुर्द ख़ाक | Tent vyavasai ashik bhai mansuri ka nidhan

टेंट व्यवसायी आशिक भाई मंसूरी का निधन, नगरवासियों में शोक की लहर, कब्रस्तान में किया सुपुर्द ख़ाक

टेंट व्यवसायी आशिक भाई मंसूरी का निधन, नगरवासियों में शोक की लहर, कब्रस्तान में किया सुपुर्द ख़ाक

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर के टेंट व्यवसायी आशिक भाई मंसूरी का गत रविवार रात्रि को गुजरात के पारुल अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन के समाचार मिलते ही समाजजनों सहित नगरवासियों ओर ईष्ट मिटजनो में शोक की लहर छा गई। आज सोमवार की सुबह 09 बजे उनको स्थानीय कब्रस्तान में सुपुर्द ख़ाक किया गया। गौरतलब है कि मरहूम आशिक भाई सरल स्वभाव, मिलनसार ओर नेकदिल व जिंदादिल इंसान थे। मरहूम आशिक भाई के पिता स्व.अमान मंसूरी शासकीय अध्यापक होकर संगीत प्रेमी भी थे। उन्होंने 1990 के दशक में नगर में मयूर बैंड के नाम से संगीत निशा का कार्य शुरू किया था। वह गरबे, सांस्कृतिक और कव्वालियों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी किफायत दाम पर सेवाएं देते रहे है। बाद में उन्होंने टेंट का कार्य प्राम्भ कर सेवाएं दी है। उनका इस तरह दुनिया से चले जाना सभी वर्गों के लोगो को आघात पहुंचा है। परिजनों ने उनके निधन की सूचना रिश्तेदारों, ईष्ट मित्रजनो को दे दी। परिजनों ने जिले में जारी लॉक डाउन को देखते हुवे उनके जनाजे में शरीक नही होकर घरो से ही दुआएं मगफिरत की अपील की। साथ ही जनाजे में जाने वाले लोगो को शोषल डिस्टेंट का परिपालन करने की गुजारिश की। आशिक भाई के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराल, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, शहर काजी प्रभारी सैय्यद हनीफ मियां, स्वयंसेवी संस्थाए ओर ईष्ट मिटजनो सहित विभिन समाज के प्रमुखों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post