इंदौर से भागकर पैदल आया पुलिस ने आइसोलेटेड कराया
जबलपुर (संतोष जैन) - इंदौर से पैदल आए एक युवक को ओम टी पुलिस ने रसल चौक पर चेकिंग में रोका और फिर उसे विक्टोरिया में आइसो लेट करा दिया एसआई सतीश झारिया ने बताया कि रात 8:30 बजे चेकिंग के दौरान रसल चौक पर बैग लिए नारायणगंज मंडला निवासी रामकृष्ण सिंगरौल मिला पूछताछ में उसने बताया कि वह इंदौर एक होटल में काम करता था कोरोना संक्रमण के बाद उस होटल को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है वहां कोरोना संक्रमित लोग रखे गए हैं डर की वजह से वह भाग आया वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया इसके बाद तुरंत उसे विक्टोरिया में आइसोलेट कराने का निर्देश मिला उसका सैंपल भी जांच के लिए भेजा जाएगा।
Tags
jabalpur