हवा हवाई दावे छोड़ ठोस काम करे सरकार - कमलनाथ | Hawa hawai dave chhod thos kaam kare sarkar

हवा हवाई दावे छोड़ ठोस काम करे सरकार - कमलनाथ

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर साधा निशाना 

हवा हवाई दावे छोड़ ठोस काम करे सरकार - कमलनाथ

भोपाल (संतोष जैन) - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी को राणा महामारी को लेकर प्रदेश की स्थिति को लेकर भले बड़े-बड़े दावे करें हवा हवाई बातें ना करें सच्चाई वास्तविकता से परे स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है मैदानी अमला  किट मास्क व अन्य साधनों के अभाव में संक्रमित हो रहा है शिवराज सरकार हवा-हवाई  दावे छोड़ और जमीनी स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाकर काम करें देश से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों की वापसी का मुद्दा भी उठाया जमीनी स्तर पर काम करने को कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post