26 में दिन मिली राहत भरी सांस भोपाल में एक भी नया केस नही
दो हॉटस्पॉट हार रहा संक्रमण जीत रही जिंदगी
भोपाल (संतोष जैन) - लाख डाउन के 26 वें दिन प्रदेश भर में रोना संक्रमण से राहत मिलती दिख रही है खासतौर पर शहरों में नए केस रुके हैं शनिवार को भोपाल में एक भी केस नया नहीं आया है जबलपुर में 5 नए केस सामने आए भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती 28 संक्रमित ओं को छुट्टी दे गई दे दी गई है यहां अब तक 33 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं इनमें एक पुलिसकर्मी सहित स्वास्थ्य विभाग के 11 लोग शामिल हैं करो ना को हराकर जब यह मरीज घर लौट रहे थे तब अस्पताल में मौजूद डॉक्टर स्टाफ और अन्य मरीजों ने फूल बरसा कर उन्हें विदाई भी दी वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इनमें से कुछ लोगों से बातचीत भी की उन्होंने कहा खुशी की बात है कि आपने कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त की
जबलपुर को रोना के 5 नए केस संक्रमित ओं की संख्या हुई 20
एक ही परिवार के चार सदस्य मिले पाच युटुब
जबलपुर में लगातार दूसरे दिन को रोना के केस सामने आए हैं आईसीएमआर की जांच रिपोर्ट में शनिवार को पांच नए संक्रमित मरीज मिले इसमें चार एक ही परिवार के सदस्य हैं सर्राफा क्षेत्र निवासी इस परिवार के तीन सदस्य पहले को रोना पॉजिटिव मिले हैं इनके अलावा कचनार सिटी निवासी नुसरत परवीन का सैंपल भी जांच में पांच युटुब आया है पांचों को स्वास्थ विभाग ने पहले से निगरानी में रखा था पांचों मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी ली जा रही है
वहीं छह जीत चुके को रोना की जंग
सर्राफा निवासी राठौर परिवार के चार सदस्यों सहित एक अन्य महिला के मिलने के बाद जिले में कोरोना की संख्या बढ़कर 20 हो गई है शहर में 20 मार्च को विदेश से लौटे 4 लोगों को एक साथ कोरो ना पाजी युटुब पाया गया था उसके बाद 18 अप्रैल को एक साथ पांच पाजी टू मिले हैं वही 6 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं एक ही क्षेत्र के 16 संक्रमित का कनेक्शन शहर में अभी तक मिले 20 कोरो ना संक्रमित ओं में 16 का सराफा एरिया से कनेक्शन है सबसे पहले सर्राफा कारोबारी उसकी पत्नी और बेटी मिले थे कारोबारी प्रतिष्ठान 4 कर्मचारी भी मिल चुके हैं
Tags
jabalpur