आईसीएमआर से सोमवार को भेजे गए शेष सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट हुई प्राप्त | ICMR se somwar ko bheje gaye shesh sample

आईसीएमआर से सोमवार को भेजे गए शेष सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट  हुई प्राप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - कल रविवार को पॉजिटिव मिले सुरेंद्र सोनी का नाती 9 बर्षीय आकर्षण सोनी को भी टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है । सुरेंद्र सोनी के नजदीकी लोगों के भेजे गये 18 सेम्पल में से शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई है । सोमवार को कुल 44 सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गए थे । इनमें मेडिकल कॉलेज से भेजे गये तीन सेम्पल भी शामिल हैं  । इसके पहले  शाम को प्राप्त रिपोर्ट्स में जिस एक सेम्पल को अंडर प्रोसेस में रखा गया था वो भी निगेटिव पाया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post