पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का हालचाल जानने निकले पुलिस महा निरीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक जबलपुर
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 23 दिनों से जबलपुर जबलपुर जिले को लॉक डाउन किया गया है, ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, को जानने हेतु आज दिनॉक 13-4-2020 को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री मनोहर वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ओमती पुलिस लाईन एवं सिविल लाईन पुलिस लाईन तथा रांझी पुलिस लाईन पहुंचे तथा तीनों पुलिस लाईनों में रह रहे सभी पुलिस परिवार के घर-घर जाकर मास्क तथा सैनेटाईजर की बॉटलें प्रदाय करते हुये सावधानी बरतने हेतु समझाईश दी, एवं परिजनों से किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है के सम्बंध में पूछा गया एवं कहा गया कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी कभी भी महसूस हो तो निःसंकोच बतायें हम सभी आपके साथ हैं।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री धर्मेश दीक्षित तथा थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री संजय भलावी, थाना प्रभारी रांझी श्री सुनील नेमा तथा रक्षित निरीक्षक श्री सौरव तिवारी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।
Tags
jabalpur