धार के लिये बुरी खबर एक और मिला कोरोना पोजिटिव
27 वर्षीय महिला निजी अस्पताल में कार्यरत है
तिरला (बगदीराम चौहान) - धार कोरोना संक्रमण एक महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलने से धार में कोरोना संक्रमण व्यक्ति की संख्या -3 हो गई है धार वासीयो के लिये बुरी खबर नीजी अस्पताल मे महिला सफाईकर्मी का काम करती थी ऐसा बताया जा रहा है कि महिला धार के पास खादन खुर्द पाडल्या की निवासी है।
जो कि माहजन हास्पिटल धार में काम करती है। जिसका नाम रामकन्या पिता नानूराम उम्र 27 वर्ष है । स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है फिलहाल महिला को आयशोलेशन कर वार्ड मे रखा गया है। और होम कोरेन्टाईन कर परिवार के लोगो को घर मे ही नजर बंद कर जाँच की जा रही है।