हत्या के प्रयास सहित बलवा मैं तीन गिरफ्तार | Hatya ke prayas sahit balwa main 3 giraftar

हत्या के प्रयास सहित बलवा मैं तीन गिरफ्तार   

जबलपुर (संतोष जैन) - पनागर थाना अंतर्गत देवी गांव में 12 अप्रैल को दो पक्षों की मारपीट हत्या के  प्रयास सहित बलवा  में फरार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया घायल की हालत नाजुक बनी हुई है वही दूसरे पक्ष के आरोपियों को की पुलिस तलाश रही है पुलिस के अनुसार है  देवी गांव निवासी गोविंद केवट प्राइवेट  कंपनी में काम करता है 12 अप्रैल की रात घर पहुंचा था तभी आवाज  सुनकर गोविंद केवट निकला उसके छोटे भाई अजीत धर्मेश केवट दिनेश लारा कीरत भाग निकले सेट्टिंग बता  से मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पिता राजीव भाई शुभ प्रभात को लाया गया पुलिस ने धारा धारा 143   149 307 323 506 का प्रकरण दर्ज कर   लिया वही दूसरे पक्ष की और से भी मारपीट की शिकायत ji दर्ज कराई गई थी  उसमें हत्या के पास में है फरार आरोपों में कीरत केवट धर्मेश वाह धर्मराज को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post