गुजरात से सटी सीमाओं का दौरा कर परिस्थितियों का अवलोकन किया
मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - पडोसी राज्यों की सीमाओं का दौरा कर वर्तमान परिस्थितियों का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन तेहसीलदार शक्ति सिंह चौहान और नायब तहसीलदार अजय चौहान के द्वारा किया गया तथा पुरी तरह सील कराया गया है मांडली, गवाली, पतरा ओर थांदलादरा एवं ढांढनिया तीनों गुजरात से लगी सीमाओं का निरीक्षण किया गया और रंभापुर में होमकोरंटाइन किए गए भवनों का अवलोकन किया गया और आसपास के ग्रामवासियों को समझाईस दी गई एवं सतर्कता रखने के उपायों की समझाईस दी गई कोरोना वैश्विक महामारी से सभी क्षेत्रवासियों को कैसे सुरक्षित रखा जाय इसके लिये लगातार भरी गर्मी में प्रशासनिक अमले द्वारा दौरे किये जा रहे है जिसका उद्देश्य सभी ग्रामवासी सुरक्षित रह सके।
Tags
jhabua