बंद होने की कगार पर आ गई थी नगर निगम की भोजन व्यवस्था दान देने वाले दानदाता कम हो गए
नेताओं ने भोजन के पैकेट हड़पना शुरू कर दिए
बिल पास नहीं हो रहे थे
शिक्षक जांच एंगे भोजन की गुणवत्ता
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में दानदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया और जमकर लोगों की मदद भी की लेकिन अब दिन बदल गए हैं क्योंकि दानदाता कम हो गए हैं जबकि भोजन पाने वालों की संख्या दिन प्रति दिन लगातार बढ़ती जा रही है गुरुवार को ही भोजन के करीब 65 से 70000 पैकेट बांटे गए वहीं जोन कार्यालयों में राशि का अभाव होने लगा था जिससे कुछ जोन अधिकारियों ने तो यह चेतावनी दी कि यदि राशि जारी नहीं की गई तो वे भोजन व्यवस्था बंद करने वाद्य हो जाएंगे हालांकि निगम अधिकारियों ने तत्काल ही एडवांस राशि जारी कर दी है निगम की भोजन व्यवस्था पर नेताओं ने भी अपना अधिकार समझ लिया था निगम का मानना है कि यदि नेताओं को भोजन के पैकेट चाहिए तो वे जरूरतमंदों का पता नोट करा दें भोजन पहुंच जाएगा लेकिन नेता ऐसा नहीं कर रह है और वे सीधे पैकेट ले लेते हैं जिससे यह व्यवस्था गड़बड़ा रही है
Tags
jabalpur