फुटतलाव सांवलिया सेठ को सुनाई जा रही है देवी भागवत कथा
मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान कुटीर मंदिर समिति फुट तालाब मेघनगर श्री गणेश जी महालक्ष्मी जी मां सरस्वती जी मां जगदंबा की प्रतिष्ठा की 11 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2 अप्रैल रामनवमी से 8 अप्रैल हनुमान जयंती तक विश्व कल्याण हेतु जो पूरे विश्व में कोरोना वायरस की जो आपदा आई उसके निवारण के लिए प्रतिदिन भारत सरकार के नियम एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर पर दो-तीन आचार्य द्वारा देवी भागवत की कथा सांवलिया सेठ फुट तलाव को सुनाई जा रही है तथा विश्व शांति पूर्ण स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए के लिए प्रतिदिन आचार्य द्वारा अनेकों दिव्य मंत्रों की आहुति दी जा रही है वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तलाव मैं विगत 10 वर्षों से रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती तक एक भव्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं इस वर्ष भी पंडित और आचार्य द्वारा इस परंपरा का भारत सरकार के नियम एवं सामाजिक दूरी के साथ निर्वाह किया जा रहा है।
Tags
jhabua