गरीब, अनाथ, निर्धन, बेसहारा लोगों के मदद के लिए आगे आई गुलाबराव ताजने जन सेवा समिति
बोरगांव/सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - इस समय कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश, प्रदेश, जिला, गांव गांव में आम जनता गरीब परेशान है। जब शासन की ओर से कोई मदद नहीं देखी तो तत्काल में गुलाबराव ताजने जन सेवा समिति बोरगांव द्वारा कोरोना वायरस से मजबूर लोग जो मजदूरी करने खेती करने नहीं पहुंच पा रहे है। क्योंकि पूरे देश में लाकडाउन 144 की धारा लगी हुई है। और ऐसे समय घर के बाहर तक नहीं निकल सकते हैं। जिसके चलते गरीबों मजदूर के घर खाने पीने को अनाज तक उपलब्ध नहीं हो रहा था। ऐसी आपातकालीन स्थिति को देखते हुए तुरंत ही समिति बोरगांव ने एक जन सहयोग अभियान चलाया और लोगों ने अपनी स्वेच्छा से इसमें दान राशि दी जिसमें लगभग 1 लाख 25 हज़ार (एक लाख पच्चीस हजार) का दान प्राप्त हुआ। और समिति द्वारा ऐसे गरीब, अनाथ, निर्धनों, बेसहारा का चयन किया जा रहा है, जिनको आज सख्त रोजमर्रा हेतु अनाज की जरूरत है ,उन लोगों को समिति द्वारा आपसी परामर्श से चयन किया जाता है ,और फिर उनके घर पहुंचाकर अनाज दिया जाता है, जिसमें कोरोना वायरस के नियम का पूरा पालन किया जा रहा है, ताकि भीड़ भाड़ और सोशल डिफरेंस बना रहे, और धीरे-धीरे करके पूरे गांव का सर्वे किया जा रहा है, जिससे कि कोई भी बेसहारा, गरीब, निर्धन, मजदूर जिसे आज अनाज की सख्त जरूरत है, कोई छूट ना पाए, और उन्हें समिति द्वारा अन्नदान पैकेज दिया जा रहा है, आज इस मुसीबत के समय समिति पूरे बोरगांव में निवास मजदूर वर्ग जो झोपड़ी बनाकर व किराए से निवास कर रहे उन मजदूर वर्ग जो लोग अत्यंत पीड़ित है, और जिसको आज सख्त अनाज की जरूरत है,उन्हें सर्वे सूची नाम में जोड़ कर उनके घर-घर तक पैकेज पहुंचाया जा रहा है ,इस पैकेज जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1किलो नमक ,पैकेट,आधा लिटर खाने तेल ,मिर्ची, हल्दी, पैकेट आधा किलो प्याज,1नग नहाने की साबुन,1नग कपड़े धोने की साबुन, सहित पूरा पैकेट बनाकार दिये जा रहे हैं,इस सराहनीय कार्य की हर तरफ प्रशांसा की जा रही है,,
Tags
chhindwada