सुरक्षा के स्वर में स्वयं भी सुरक्षित हो रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने हजार लीटर सेनेटाइजर बनवा कर जिला पुलिस बल के लिए किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों का टेस्ट भी कोरोना पॉजेटीव पाया गया, जिसको देखते हुए झाबुआ पुलिस और अधिक सतर्क हो गई है। पुलिस कप्तान विनीत जैन ने पुलिस बल के लिए सुरक्षा के और अधिक इंतजाम कर दिये है। जिसके लिए सुरक्षित किट, सेनेटाइजर, हेण्डवाश के साथ पुलिस कर्मियों के लिए ड्युटी स्थान पर गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से बताया कि, पुलिस द्वारा हजार लीटर सेनेटाइजर बना लिया गया है... सुरक्षा करती पुलिस की सुरक्षा के लिए जिला कप्तान ने किट भी उपलब्ध करवाई है। वहीं पुलिस परीवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर द्वारा उचित चिकित्सा एवं कोरोना से बचाव के लिए उनको उपाय भी बताये जा रहे है। पुलिस जवान जहां भी ड्युटी कर रहे है उनके लिए गर्म पानी की व्यवस्था भी करवाई जा रही है।
भोपाल में ड्युटी करते पुलिस अधिकारियों का कोरोना के चपेट में आने के कारण अब पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है और स्वयं की सुरक्षा पर भी ध्यान देने लगी है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि, पुलिस कॉलोनियों को सेनेटाइज करने के लिए उन्होनें सोडियम क्लोराइड सोल्युशन भी मंगवाया है।
हालांकि, पुलिस ही है जो दिन-रात तैनात हो कर टोटल लॉक डाउन को सफल बनाये हुए है... और जनता को सुरक्षित किये हुए है... जिसकी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस कप्तान विनित जैन ने जो सुरक्षा अपने पुलिस कर्मचारियों को दी है वह सराहनिय है।
बहरहाल, सुरक्षा देने वाली पुलिस को पहले खुद सुरक्षित होना ज्यादा जरुरी है, ताकी जनता सलामत रह सके ।
Tags
jhabua