कोरोना वायरस के प्रकोप को भगाने के लिए श्री कोचट्टा ने पाँच उपवास के पचखान लिए | Corona virus ke prakop ko bhagane ke liye shri kochatta ne panch

कोरोना वायरस के प्रकोप को भगाने के लिए श्री कोचट्टा ने पाँच उपवास के पचखान लिए

कोरोना वायरस के प्रकोप को भगाने के लिए श्री कोचट्टा ने पाँच उपवास के पचखान लिए

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - श्री श्री उमेशचार्य गुरु भगवंत के कृपा पात्र पुर्व मैं कई बार 8 उपवास से लेकर 31 उपवास के तपस्वी श्री महेंद्र कोचट्टा ( भाईजी ) ने पूरे विश्व को कोरोना जैसी महामारी से बचाने एवं शांति के लिए गुरुदेव एवं ईश्वर से प्राथना की है ।

साथ ही जावरा नगर मैं किसी को कोरोना नही हो इसके लिये श्री कोचट्टा ने 3 उपवास तेले तप का व्रत धारण कर अब व्रत को आगे बढ़ाते हुए आज साधुमार्गी आचार्य राममुनी की अघ्यानुवर्ती श्री पूज्या तारा कुँवर जी आदि ढाना 6  म.सा. के श्री मुख से 3 उपवास मैं 2 उपवास मिलाकर 5 उपवास का व्रत धारण किया

पुर्व मैं भी  नगर मैं सूखा पड़ने पर घंटाघर चौराहे पर 3 दिन का उपवास व्रत धारण कर बैठने पर गुरुदेव की कृपा से इंद्रदेव ने नगर मैं भारी वर्षा की थी 

श्री कोचट्टा ने सभी को अपने - अपने धर्म के हिसाब से धर्म आरधना करने की अपील की ताकि कोरोना पर विजय प्राप्त हो  सके ।

उक्त जानकारी सुजानमल कोचट्टा ,गगन श्रीमाल ( एडवोकेट )  एवं पुखराज पटवा ने दी ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post