कोरोना वायरस के प्रकोप को भगाने के लिए श्री कोचट्टा ने पाँच उपवास के पचखान लिए
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - श्री श्री उमेशचार्य गुरु भगवंत के कृपा पात्र पुर्व मैं कई बार 8 उपवास से लेकर 31 उपवास के तपस्वी श्री महेंद्र कोचट्टा ( भाईजी ) ने पूरे विश्व को कोरोना जैसी महामारी से बचाने एवं शांति के लिए गुरुदेव एवं ईश्वर से प्राथना की है ।
साथ ही जावरा नगर मैं किसी को कोरोना नही हो इसके लिये श्री कोचट्टा ने 3 उपवास तेले तप का व्रत धारण कर अब व्रत को आगे बढ़ाते हुए आज साधुमार्गी आचार्य राममुनी की अघ्यानुवर्ती श्री पूज्या तारा कुँवर जी आदि ढाना 6 म.सा. के श्री मुख से 3 उपवास मैं 2 उपवास मिलाकर 5 उपवास का व्रत धारण किया
पुर्व मैं भी नगर मैं सूखा पड़ने पर घंटाघर चौराहे पर 3 दिन का उपवास व्रत धारण कर बैठने पर गुरुदेव की कृपा से इंद्रदेव ने नगर मैं भारी वर्षा की थी
श्री कोचट्टा ने सभी को अपने - अपने धर्म के हिसाब से धर्म आरधना करने की अपील की ताकि कोरोना पर विजय प्राप्त हो सके ।
उक्त जानकारी सुजानमल कोचट्टा ,गगन श्रीमाल ( एडवोकेट ) एवं पुखराज पटवा ने दी ।।
Tags
dhar-nimad