अलीराजपुर कलेक्टर ने कर्फ्यू के दौरान आम जनता को दिया सन्देश | Alirajpur collector ne curfew ke douran aam janta ko diya sandesh

अलीराजपुर कलेक्टर ने कर्फ्यू के दौरान आम जनता को दिया सन्देश


अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना बीमारी को लेकर इंदौर सम्भाग में अलीराजपुर जिला अभी तक ग्रीन ओर क्लीन बेल्ट में था। परंतु कल जिले के ग्राम उदयगढ़ में एक जनशिक्षक के कोरोना की रिपोर्ट पोजेटिव आ गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलीराजपुर जिले में आगामी 20 अप्रेल तक कर्फ्यू  लगा दिया है। इसको लेकर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले की जनता के नाम अपना संदेश देते हुवे कहा कि कोरोना का एक मरीज पाए जाने पर जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। जो 20 अप्रेल तक जारी रहेगा। आमजनता इसका पालन करे। इसका उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post