कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिलाएँ आगे आकर दे रही है अपना योगदान | corona virus se bachao ke liye mahilae aage akar de rhi

सफलता की ओर बढ़ते कदम

कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिलाएँ आगे आकर दे रही है अपना योगदान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिलाएँ आगे आकर दे रही है अपना योगदान

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - एकजुट होकर ही कोई भी बड़ी से बड़ी समस्याओं से लड़ा जा सकता है। ऐसा कोई क्षेत्र ही नहीं है, जहाँ महिला शक्ति का योगदान ना हो। कम संसाधनों में भी आवश्यक वस्तु का निर्माण करना ही कला है। हम बात कर रहे है, बुरहानपुर जिले के चिंचाला ग्राम संगठन की महिलाओं की जो आज कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रतिदिन मास्क तैयार कर रही है। यह महिला शक्ति अपने परिवार एवं समाज के लिऐ अपने कर्तव्य पर डटी हुई है। 


इसी प्रकार मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला बुरहानपुर द्वारा समूह के माध्यम से ग्राम जयसिंहपुरा, सिरपुर, सिंधखेड़ाकलां, पांतोडा, हैदरपुर, लालबाग व बहादरपुर की महिलाओं द्वारा मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह मास्क कॉटन के कपडे़ से निर्मित किये जा रहे है। यह सभी मास्क ग्रामस्तर में कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों को उपलब्ध कराये जा रहा है। नेपानगर तहसील व जनपद पंचायत खकनार के 35 ग्रामों में मास्क का वितरण किया गया साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत में 1000, महिला एवं बाल विकास विभाग 4000, जनपद पंचायत खकनार 4000 मास्क वितरित किये गये है। लोगों को समझाईश दी जा रही है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा मास्क आवश्यक रूप से पहनकर रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post