कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने किये जा रहे कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा | Corona virus sankraman ko rokne kiye ja rhe karyo

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने किये जा रहे कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
     
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने किये जा रहे कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कोराना वायरस COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बालाघाट जिले में भी 14 अप्रैल 2020 तक के लिए टोटल लाकडाउन की स्थिति घोषित की गई है और इसका जिले में कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 02 अप्रैल को जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह भी मौजूद थी।

बाहर से आये लोगों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश

     बैठक में सभी अधिकारियों से कहा गया कि जिले में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बार्डर पर ही रोके और उनकी जांच करने के बाद उन्हें निकट में ही बनाये गये आईसोलेशन कक्ष में 14 दिनों के लिए रखें। इसी प्रकार जो व्यक्ति बाहर से गांवों में पहुंच गये है, उन पर निगरानी रखी जाये और उन्हें 14 दिनों के होम क्वेरंटाईन में रहने का कड़ाई से पालन करने कहा जाये। आशा कार्यकर्त्ता नियमित रूप से गांव में बाहर से आये लोगों की निगरानी रखे और उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये रखे। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि जिले में बाहर से आ रहे लोगों की मदद के लिए स्वयं सेवी संस्थायें एवं संगठन भोजन आदि से मदद कर रहे है। ऐसे लोगों एवं संस्थायें से कहा जाये कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से ही ऐसा करें और सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करें।

विदेश से आये लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश

     कलेक्टर श्री आर्य ने बालाघाट जिले में विदेशों से आये लोगों की जानकारी देते हुए बताया कि किरनापुर तहसील में 05, खैरलांजी में 02, बालाघाट में 37, वारासिवनी में 13, चांगोटोला में 02 एवं बैहर में 10 लोगों की सूचना है। सभी अधिकारी इन लोगों पर निगरानी रखें और उनके घरों पर होम क्वेरंटाईन में रहने का निशान लगायें। विदेश से आये लोगों को 14 दिनों तक होम क्वेरंटाईन में ही रहना है।

धार्मिक स्थलों पर लोग एकत्र न हों

     कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि धार्मिक स्थलों में लोग एकत्र न हो। यह लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए 05 से अधिक लोग एकत्र न हो। कुछ दिनों के लिए मुस्लिम समाज के लोग अपने घर पर नमाज पढ़ा करें। जिले में कहीं पर भी साप्ताहिक हाट-बाजार एवं धार्मिक आयोजन नहीं होने देना है।

     कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करना है और अपना काम जिम्मेदारी व सुरक्षा के साथ करना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना है।

03 अप्रैल से ग्रामों में मजदूरी एवं पेंशन का भुगतान

     बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने बताया कि मनरेगा की मजदूरी, विभिन्न पेंशन योजनाओं की पेंशन एवं बैगा महिलाओं को पोषण आहार की राशि का वितरण 03 अप्रैल से ग्रामों में रोस्टर बनाकर किया जायेगा। इसके लिए इंडिया पोस्ट बैंक का कर्मचारी गांव में आकर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से राशि का भुगतान करेगा। राशि भुगतान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन करना है। भुगतान प्राप्त करने के पहले हितग्राही को साबुन से अच्छी तरह से हाथों को धोना होगा। सभी भुगतान वाली जगहों पर पानी की बाल्टी एवं साबुन रखा रहेगा। पोस्ट बैंक का कर्मचारी एक दिन में अधिकतम 50 हजार रुपये का ही भुगतान करेगा और एक हितग्राही को अधिकतम एक हजार रुपये का ही भुगतान किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि आजीविका मिशन की महिलाओं के समूहों द्वारा सेनेटाईजर का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है और इसे शिघ्र ही गांवों में वितरित किया जायेगा।

अनावश्क घूमने वालों पर होगी सख्ती, वाहनों को किया जायेगा जप्त

     बैठक में तय किया गया कि जिले में टोटल लाक डाउन की स्थिति में कहीं पर भी कोई भी व्यक्ति बाईक से या पैदल नहीं घूमेगा। बाईक या अन्य वाहनों पर घूमते हुए पाये जाने पर वाहनों को जप्त कर लिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बैठक में बताया कि टोटल लाक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती से काम लेगी। बिना किसी काम के सड़कों पर घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किराना दुकानों को भी बंद रखा जायेगा और केवल होम डिलेवरी चालू रहेगी।

वारासिवनी एसडीएम ने किया डोंगरिया मदरसे का निरीक्षण

बैठक में वारासिवनी एसडीएम श्री संदीप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गत दिवस डोंगरिया के मदरसे का भ्रमण कर वहां की स्थिति देखी गई है। वहां पर कुल 198 बच्चे दर्ज है और वर्तमान में 84 बच्चे वहां पर रह रहे है। इस मदरसे में स्टाफ के 12 लोग है जो वहां पर परिवार सहित रहते है और साल भर से वहीं पर हैं। इस मदरसे में बिहार, पश्चिम बंगाल, झांरखंड एवं असम के बच्चे पढ़ रहे है। इस मदरसे में पिछले 04 माह से कोई भी व्यक्ति बाहर से नहीं आया है। एसडीएम श्री सिंह ने मदरसे के प्रबंधकों से कहा कि वे नियमित रूप से एक चिकित्सक को बुलाकर वहां के बच्चों एवं स्टाफ के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। बालाघाट तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन ने बताया कि उनके द्वारा बालाघाट की मदिना मस्जिद का भ्रमण किया गया है। इस मस्जिद में 05 लोग रह रहे है। ये सभी लोग फेरी वाले और कपड़े आदि बेचने का व्यवसाय करते है। यह लोग काफी दिनों से मदिना मस्जिद में ठहरे हैं और स्वस्थ्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post