शिक्षिकाएं बना रही 300 लोगों के लिए भोजन सराहनीय पहल की हो रही सभी दूर प्रशंसा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के गुरुकुल स्कूल में कार्यरत 7 महिला शिक्षिकाएं करीब 300 लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन बना रही है यह क्रम पिछले 8 दिनों से जारी है गौरतलब है कि नगर के समाजसेवी प्रह्लाद भंडारी द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है उसमें लायंस क्लब एवं अन्य संस्थाएं भी मदद कर रही है अब इसी पहल को सरोकार करते हुए भंडारी के निजी स्कूल गुरुकुल स्कूल में कार्यरत शिक्षिकाएं इस पहल में मदद कर रही है करीब 300 लोगों का भोजन प्रतिदिन इन शिक्षिकाओं की मदद से बनाया जा रहा है बन रहे इस भोजन में हरी सब्जी की मदद समीपस्थ ग्राम पेटलावाद के रहने वाले रघुवीर पटेल कर रहे हैं वह प्रतिदिन अपने खेत से हरी सब्जियां भेज कर भोजन में सहयोग कर रहे हैं नगर के व्यापारी अरुण बंसल जगदीश पाटीदार ने शुक्रवार के दिन सभी जरूरतमंद लोगों को आटा दाल तेल और अन्य जरूरत की वस्तुएं पहुंचाई
इधर प्रशासन सतर्क नियमो का पालन करवाया जा रहा
सुबह 9:00 बजे के बाद तकरीबन पूरा शहर बंद हो जाता है सभी लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं आम दिनों में नगर में शुक्रवार के दिन हाट बाजार का दिन होता है लेकिन लॉक डाउन के चलते नगर में पूरी तरह से खामोशी थी घरों में लोग अब समय बिताने के लिए ताश पत्ते चौपट शतरंज और अन्य चीजों से मनोरंजन कर समय बिता रहे हैं प्रशासन अब पूरी तरह से अलर्ट है
वाहनों पर भी प्रतिबंध आवश्यक वस्तुएं भेजी जा रही नियमानुसार
जो खाद्य आवश्यक वस्तु है वह नियमानुसार 9:00 बजे के पहले वाहनों से परमिशन पर भेजी जा रही है तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़ खाद्य वस्तुओं की सप्लाई बाधित ना हो इसके लिए नगर के कुछ व्यापारियों के वाहनों की परमिशन जारी की है लेकिन उपरोक्त वाहनों को हर हाल में 9:00 बजे के पहले डिलीवरी देना रहता है एंव अन्य वाहन नगर में बिना वजह घूम रहे थे पुलिस ने शुक्रवार के दिन शक्ति दिखाई तथा जो वाहन रोड पर खड़े थे उन्हें चालकों के साथ हटाया थाने से राजेंद्र भदौरिया फोर्स के साथ पूरे दिन क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं प्रतिदिन के अनुसार शुक्रवार भी नगर के पत्रकारों के द्वारा सभी दूर पोहे का नाश्ता वितरित किया गया
Tags
dhar-nimad