खाद्यान्न बैंक में अब तक 2695 किलोग्राम चावल दान में प्राप्त | Kahdhann bank main ab tak 2695 kilogram chawal

खाद्यान्न बैंक में अब तक 2695 किलोग्राम चावल दान में प्राप्त

खाद्यान्न बैंक में अब तक 2695 किलोग्राम चावल दान में प्राप्त

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण देश में 14 अप्रैल 2020 तक के लिए टोटल लाख डाउन घोषित किया गया है । टोटल लाक डाउन होने के कारण गरीब असहाय लोगों को भोजन की समस्या ना हो और उन्हें पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक कार्य की पहल पर बालाघाट जिले में खाद्यान्न बैंक बनाया गया है और इसके लिए दानदाताओं से अपील की गई है कि वे अनाज एवं खाद्य सामग्री का दान करें।

     जिले के दानदाताओं से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति अनाज, दाल, तेल आदि खाद्य सामग्री दान में देना चाहे तो दूरभाष नंबर 07632-240430 पर सम्पर्क करें। अनाज का दान करने वाले व्यक्तियों द्वारा सूचित किए जाने पर वाहन भेजकर उनके पास से अनाज का संग्रहण कर लिया जाएगा। जिला मुख्यालय से बाहर के दानदाता अनाज दान करने के लिए अपने क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क कर सकते हैं। अब तक खाद्यान्न बैंक में 2695 किलोग्राम चावल दानदाताओं द्वारा दान में दिया गया है। इसके अलावा अन्य खाद्य सामग्री भी दान में प्राप्त हुई है।

     02 अप्रैल को श्री एस सी रामटेककर सहायक यंत्री जनपद पंचायत कटंगी द्वारा 42 किलो चावल, 5 किलो दाल, 5 किलो आटा, 10 लीटर तेल, 5 पैकेट नमक, श्री चन्द्रेश गुप्ता द्वारा 25 किलो चावल, 5 किलो दाल, 10 किलो आटा 5 लीटर तेल, संदीप डोमने द्वारा 3 किलो चावल, 3 किलो आटा, गुजराती समाज की ओर से लालू चावड़ा द्वारा 1000 किलो आटा, राइस मिल एसोसिएशन बालाघाट के अंकित, मिथलेश अग्रवाल द्वारा 1000 किलोग्राम चावल एवं 500 किलो नमक दान दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post