18 अप्रैल 2020 से 3 मई 2020 तक सभी बैंकों का समय सुबह 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा | 18 april 2020 se 3 may 2020 tak sabhi banko ka samay subha 8 baje se 12 baje

18 अप्रैल 2020 से 3 मई 2020 तक सभी बैंकों का समय सुबह 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा


पेटलावद (संदीप बरबेटा) - झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा बैंकों में होने वाली भीड़  को देखते हुए बैंक का समय निर्देशित किया गया है दिनांक 18 अप्रैल 2020 से  3 मई 2020 तक सभी बैंकों का लेन-देन का समय सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, उसके उपरांत बैंक संबंधी कार्यों के लिए कोई घूमता हुआ पाया जाता है तो उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी तथा सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहना आवश्यक है तथा मास्क कपड़ा गमछा मुंह पर लगाना आवश्यक है तथा किसानों को कृषि संबंधी  कार्य के लिए डीजल लेने  हेतु निर्धारित समय सीमा निर्धारित की गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post