रमजान का महीना शुरू, रखे जाएंगे रोजे, नायक सदर कादर शेख ने की अपील | Ramzan ka mahina shuru rakhe jaenge roze

रमजान का महीना शुरू, रखे जाएंगे रोजे, नायक सदर कादर शेख ने की अपील

रमजान का महीना शुरू, रखे जाएंगे रोजे, नायक सदर कादर शेख ने की अपील

थांदला (करीम शेख) - कोरोना संकट के बीच देश के कई हिस्‍सों में शुक्रवार को चांद दिखाई दिया है। इस तरह से मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत हो चुकी है। थांदला मुस्लिम कमेटी के मौलाना ईस्माइल  कादरी, सदर कदरुद्दीन शेख व नायक सदर कादर शेख ने सभी मुसलमानों को बधाई देते रमजान मुबारक मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सदभाव और करुणा लेकर आए। पूरा देश कोविड 19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक साथ खड़ा है इस दिशा में थांदला के नयाब सदर कादर शेख ने तमाम मुसलमानों से हाथ जोड़कर गुजारिश कि है कि लॉक डाउन की स्थिति में आप सभी मस्जिद में न जाते हुए घर पर रहकर ही नमाज अदा करें व खुदा की इबादत कर तराबी रोजा इफ्तार भी अपने-अपने घर पर ही करें व लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें। सभी रोजा रखकर फालतू बाजारों में ना घूमें एवं जिस तरह अल्लाह ताला को भी एकांत इबादत पसंद है वैसे ही अकेले रहकर ही खुदा की इबादत करें। सभी मुस्लिम हर नमाज रोजा खोलते वक्त अल्लाह से दुआ करें कि अल्लाह ताला हिंदुस्तान के कोने कोने से इस बीमारी को खत्म कर हिंदुस्तान की हिफाजत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post