कोरेना संक्रमण को लेकर, लाकडाउन का जिम्मा संभाल रहे ग्रामीण | Corona sankraman ko lekar lock down ka zimma samhal rhe gramin

कोरेना संक्रमण को लेकर, लाकडाउन का जिम्मा संभाल रहे ग्रामीण

युवाओं ने संभाली मार्गो की जिम्मेदारी,बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध

कोरेना संक्रमण को लेकर, लाकडाउन का जिम्मा संभाल रहे ग्रामीण

आमला (रोहित दुबे) - कोरेना संक्रमण से अपने ग्रामो के नागरिको को बचाने व लाक डाउन का पालन करवाने ग्रामो के युवाओ ने जिम्मा सम्भाला है तथा ग्रामो के सभी आवागमन वाले मार्गों पर पक्की चौकसी के इंतजाम भी किये है ।


जानकारी के मूताबिक ब्लाक के मुलताई बोरदेही मार्ग पर स्थित खेडलीबाजार एवं मोरखा में पिछले कई दिनों से ग्रामो की सीमाओं पर बड़े पक्के इंतजाम किए है जहाँ से कोई भी बाहरी व्यक्ति इन ग्रामो में आवजाहिं नहीं कर सकता है ।ग्राम खेडलीबाजर में ग्राम बम्हनी पंखा उमरिया मार्ग से बोरदेही ,मदनी मार्ग तक गेट बनाया गया है ।वहीं ग्राम मोरखा के युवा वर्ग जो ग्राम रक्षा समिति के सदस्य है उनके द्वारा नागदेव मन्दिर ,मुलताई रोड, खेडलीबाजर मार्ग, पर निगरानी हेतु पक्के चौकसी के इंतजाम के किये गए है ।जहां आवजाही करने वालो के वाहनों सहित उनके नाम नम्बर हर तरह की पूछताछ युवाओं द्वारा की जा रही है ।वही आवस्यक कार्य होने व अपनी संतुष्टि के बाद सरपंच सचिव से चर्चा के बाद ही ग्राम में प्रवेश दिया जाता है अन्यथा मार्ग से वापसी करवाई जाती है ।युवाओं का कहना है कि यह ग्राम हमारे है इस भयंकर संक्रामक बीमारी से बचाव व लॉक डाउन के पालन के लिए सख्त कदम उठाए गए है ।वही दूसरे तरफ मोरखा प्रसिद्ध नागदेव मन्दिर के पास भी बोरदेही पुलिस द्वारा पक्के इंतजाम किए गए है।

गौरतलब होगा कि ग्राम मोरखा में में प्रसिद्ध धनगोरी नाग देव मन्दिर के कारण महाराष्ट्र सहित जिले के  आसपास के ग्रामो के लोगो का रविवार व बुधवार भारी संख्या में आनाजाना लगा रहता है लेकिन मोरखा पंचायत के जागरूक युवाओं के कारण बाहरी लोगो का पूर्णतः प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post