डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ विधायक मित्र मंडल की ओर से गरीबों को राशन बांटा गया | Dr vikrant bhuriya ke netritv main jhabua vidhayak mitr mandal

डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ विधायक मित्र मंडल की ओर से गरीबों को राशन बांटा गया

डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ विधायक मित्र मंडल की ओर से गरीबों को राशन बांटा गया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ जिले में दिनांक 22 मार्च के कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाकडाउन है 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लाक डॉउन में और भी सख्ती की गई है इस कारण नगर एवं अन्य जगह पर कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिन्हें अभी तक किसी भी माध्यम से अभी तक कहीं से भी राशन  उपलब्ध नहीं हुआ है युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने झाबुआ नगर के ऐसे परिवारों को चिन्हित किया है जिन्हें अब तक कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई है तथा वे भोजन के लिए परेशान हो रहे हैं डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में विधायक मित्र मंडल द्वारा इन परिवारों को गेहूं चावल दाल एवं खाद्य तेल की व्यवस्था की जा रही है डॉक्टर विक्रान्त भूरिया ने कहा कि आज से झाबुआ नगर के सबसे गरीब परिवार को यह मदद प्रारंभ की जा रही है तथा प्रत्येक परिवार को 5 किलो गेहूं 2 किलो चावल 1 किलो दाल एवं 500ml खाने का तेल दिया जा रहा है श्री भूरिया ने कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास है कि झाबुआ नगर एवं अास पास का कोई भी परिवार अपनी गरीबी के कारण भूखा न सोने पाए भूरिया ने कहा कि यह समय हम सब के लिए कठिन समय है करोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे नगर में लाक डॉउन है ऐसे में हमारा प्रयास है कि गरीब से गरीब परिवारों कोराशन की व्यवस्था की जाए जिससे कि वह भूखा ना रहे भूरिया ने कहा कि जब तक  लाक डॉउन लागू रहेगा तब तक हम इसी तरह  ऐसे लोगों तक सुविधा पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे  हम  सब  शासन प्रशासन सामाजक सेवा संगठनों समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर इन परिवारों को मदद देने का सार्थक प्रयास करेंगे डॉ विक्रांत भूरिया ने झाबुआ विधायक मित्र मंडल की ओर से करोना वायरस संक्रमण के दौरान पीड़ित मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर नर्स स्टाफ एवं सफाई कर्मी सहित अन्य लोगों की सेवा करने वाले पुलिस सैनिक व्यापार संगठन सामाजिक संगठनों समाजसेवी एवं  मीडिया कर्मियों  के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी ओर एवं झाबुआ नगर की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल पार्षद राशिद कुरैशी हेमेंद्र कटारा पूर्व पार्षद सायरा बानो जिला आई टी सेलअध्यक्ष हर्ष जैन एवं आलोक भट्ट बंटी डामोर रिंकू रुनवाल राकेश राठौर मुन्ना भाई मगन भाई आदि उपस्थित थे

डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ विधायक मित्र मंडल की ओर से गरीबों को राशन बांटा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post