वार्ड नंबर 8 की पूरा की गली नंबर 1 हुए पूर्ण रूप से हुए लॉक डाउन
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर के वार्ड नंबर 8 की नयापुरा की गली नंबर 1 को वहां के जागरूक रह वासियों के द्वारा आने जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । साथ ही मोहल्लों के निवासियों के द्वारा बाहर से आने वाले लोगों को साफ तौर पर गली में से निकलने के लिए मना कर दिया गया है । साथ ही जागरूक लड़कों के द्वारा कोरोनावायरस की बीमारी के चलते हुए दोनों रास्तों पर पहरेदारी की जा रही है और साथ ही किसी भी मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति को वह अन्य किसी भी व्यक्ति को उक्त गली में नहीं आने दिया जा रहा है । बता दें कि वार्ड नंबर 8 के नयापुरा के गली नंबर 1 में काफी बाहर के रहने वाले व्यक्ति और आसपास के मोहल्ले वाले उक्त गली में से अपने निजी वाहन से गुजरते से साथी पैदल चलकर उक्त गली में से गुजरा करते थे । जिसको लेकर मोहल्ले के सभी सदस्य ने आपस में बैठकर उक्त गली को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया है । जिसकी प्रशंसा चारों तरफ नगर में हो रही है ।
Tags
jhabua