पीथमपुर नगर पालिका द्वारा सेनीटाइजर का छिड़काव | Pithampur nagar palika dvara sanitizer ka chhidkav

पीथमपुर नगर पालिका द्वारा सेनीटाइजर का छिड़काव


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - लॉकडाउन होने से कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज मिलने से धार कलेक्टर श्रीकांत भनोट के आदेशानुसार पीथमपुर नगर पालिका मुख अधिकारी गजेंद्र सिंह बाघेल एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस महते के मार्गदर्शन में आज 17 अप्रैल को सफाई दरोगा राकेश गोयरे के दल द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव फायर ब्रिगेड की गाड़ी से मकानों एवं सड़कों  किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post