कोरोना कर्मवीरों को परेशान कर रहे पड़ोसी
घर पहुंचने पर मोहल्ले में किया जाता है विवाद
उड़ाया जाता है मजाक
देखो को रोना आ गया भाई आ रही लगातार शिकायते
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के समय सेवा कार्य से जुड़े कर्म वीरों की हौसला अफजाई की जगह उन्हें girna से देखा जा रहा है ऐसी कुछ शिकायतें कंट्रोल रूम में पहुंची जिसमें अस्पताल सफाई आदि से जुड़े लोगों को उनके आसपास रहने वाले लोग तिरस्कार के भाव से देख रहे हैं यह शहर का हॉट यीशु बनता जा रहा है जिसमें लोग कर्म वीरों को स्थल पर ही रहने का दबाव बना रहे हैं परेशान कर्मियों ने कंट्रोल रूम से संपर्क किया तो उन्हें वहां से राहत मिली शहर में कई जगह को रोना कर्मियों को रोना आ गया परेशान भी किया जा रहा है 23 मार्च के बाद भारत में हुए लाख डाउन में ऐसे कर्मवीर आगे आए जो तन मन और धन से लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं इसमें सफाई और अस्पताल कर्मी ऐसे हैं जो कोरोना जैसी महामारी के सबसे निकट रहकर लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं ऐसे हालात में उनकी सच्ची सेवा को धता बताया जा रहा है कई लोग तो विवाद में करने लगते हैं
Tags
jabalpur