300 कफ सिरप जप्त दो हिरासत में हनुमान ताल पुलिस ने की कार्यवाही | 300 cough syrup japt do hirasat main

300 कफ सिरप जप्त दो हिरासत में हनुमान ताल पुलिस ने की कार्यवाही

सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए भी होता है

जबलपुर (संतोष जैन) - हनुमानतल पुलिस ने भान तलैया तिराहे के पास दबिश देकर कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया दोनों के पास एक कार में कार्टून में रखे 300 कप सिरप जप्त किए पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में दोनों सतना के रहने वाले हैं वे लोग रीवा के लिए कफ सिरप लेकर जा रहे थे पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद दवा दुकानदार को भी चिन्हित करने में सफल रही पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया पूछताछ जारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post