समर्थन मूल्य गेहूं तुलाई के अंतर्गत 18 अप्रैल तक मात्र 100 क्विंटल गेहूं तुलाई हुई | Samarthan muly gehu tulai ke antargat 18 april tak mat 100

समर्थन मूल्य गेहूं तुलाई के अंतर्गत 18 अप्रैल तक  मात्र 100 क्विंटल गेहूं तुलाई हुई

समर्थन मूल्य गेहूं तुलाई के अंतर्गत 18 अप्रैल तक  मात्र 100 क्विंटल गेहूं तुलाई हुई

झकनावदा (राकेश लछेटा) - आदिम जाति सहकारी संस्था मर्यादित शाखा झकनावदा मैं 15 अप्रैल को गेहूं तुलाई का श्रीगणेश हुआ था जिसके बाद 18 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक कुल 38 कृषकों को एस एम एस किया गया था जिसमें वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी भयावह का डर कृषकों में देखने को मिल रहा है जिसके चलते 38 कृषको में से मात्र 11 कृषकों  ने ही झकनावदा गेहूं तुलाई केंद्र पर पहुंचकर गेहूं तुलवाए जिसमें कूल 18 अप्रैल तक 100  क्विंटल गेहूं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा में तुले! उक्त जानकारी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सहायक प्रबंधक हरिराम पडियार ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post