कलेक्टर ने अधिकारियो को लोक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश
झाबुआ (मनीष कुमट) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रबल सिपाहा ने जिले के राजस्व अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे कोरोना वायरस को देखते हुए लागू लॉक डाउन का कडाई से पालन कराना सुनिश्चित करे। इस दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनो पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर से लोगो को अपने घरो में रहने कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने तथा अन्य आवश्यक सावधानी रखने की अपील करे। दुध, सब्जी, किराना व्यापारी डोर-टू-डोर सामग्री वितरित कर सकेगे। अति आवश्यक सेवाओं वाली कम्पनी के अधिकारियो, मजदूरो को आने जाने की छूट रहेगी। सिपाहा ने निर्देश दिए है कि पुलिस, कार्यपालिक दण्डाधिकारी व नगर पालिका की टीम प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से भ्रमण कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएगे ।
Tags
jhabua