महिला बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये 1लाख 40हजार 700 रुपये | Mahila baal vikas vibhag ne mukhyamntri rahat kosh main jama kiye

महिला बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये 1लाख 40हजार 700 रुपये

महिला बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये 1लाख 40हजार 700 रुपये

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिये जिससे जितनी भी सम्भव मदद हो रही है वह कर रहा है शासकीय कर्मचारी स्वेच्छा से अपनी एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा कर इस विपत्ति में अपना सहयोग कर रहे है। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग द्वारा भी अपने कर्मचारियों की मदद से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयात राशि जमा कारवाई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती सुषमा भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में विभाग के कुल 109 अधिकारी कर्मचारियों ने रुपए 1,40,700 की राशि जमा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post