रास्ते सील हो तभी बाहरी क्षेत्र के व्यक्ति नगर में नहीं आ पाएंगे | Raste seal ho tabhi bahari shetr ke vyakti nagar main nhi

रास्ते सील हो तभी बाहरी क्षेत्र के व्यक्ति नगर में नहीं आ पाएंगे

रास्ते सील हो तभी बाहरी क्षेत्र के व्यक्ति नगर में नहीं आ पाएंगे

धामनोद (मुकेश सोडानी) - धार जिले में कॅरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद धामनोद परी क्षेत्र और तमाम प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए अब  ताबड़तोड़ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक मंडी प्रांगण में बुलाई जिसमें सभी बिंदुओं पर क्रमबद्ध चर्चा हुई नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया  कि बाहरी क्षेत्र से जो लोग नगर में बिना रुकावट के  आ रहे हैं उन्हें रोकने के लिए अब नगर के चारों ओर अस्थाई पुलिस नाके बनाने होंगे तथा आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करना होगी तभी जो लोग बिना वजह नगर में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें रोका जा सकता है बैठक में तहसीलदार अजमेर  सिंह गोड़ पुलिस प्रशासनिक अमला पत्रकार और अन्य नगर के जवाबदार मौजूद थे बताया गया कि दूधी बाईपास फूडी चौराहा मंडी रोड और महेश्वर रोड सुन्दरेल रोड को चारों ओर से सील किया जाए तभी नगर सुरक्षित रह पाएगा क्योंकि इन्हीं पांच रास्तों से लोग नगर में प्रवेश कर रहे हैं विचार विमर्श के बाद कई बिंदुओं पर सहमति  भी बनी  बैठक  के दौरान नगर के मंडी रोड के निवासी  अजय मनोहरलाल तारे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5100  रुपए की राशि दी  बेठक मे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे

अपने छेत्र में बेचे अपना माल

बैठक में एसडीओपी एनके कंसोटिया ने बताया कि सभी अपना माल अपने क्षेत्र में वितरण करें जो व्यक्ति बाहर से माल विक्रय करने हेतु नगर में आ रहे हैं उनसे अपील है कि अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही  माल का विक्रय करें साथ-साथ नगर में अब अनिवार्य आवश्यकताओं के प्रवेश पर ही आने का आह्वान किया गया थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि टीम गठित कर नाकों पर जन सहयोग नगर परिषद एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे तहसीलदार गौड़ ने बताया कि रजिस्टर में आने जाने वालों की इंट्री की जाएगी ताकि पता चल  सके कोन लोग नगर में आ रहे है

Post a Comment

Previous Post Next Post